उत्तरकाशी : डीएम ने लिया मतगणना स्थल के व्यवस्थाओं का जायजा
अधिकारियों को दिए दायित्वों के प्रति गम्भीर रहने के निर्देश
नौगांव। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम मयूर दीक्षित ने कलेक्ट्रेट स्तिथ एनआईसी कक्ष में मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन एवं नोडल अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें 10 मार्च को प्रस्तावित मतगणना कार्यक्रम पर विधानसभा वार मतों की गणना हेतु टेबल व्यवस्था, मतगणना केन्द्र पर बेरिकेटिंग व्यवस्था, पोस्टल बेलेट एवं ईवीएम मतों की गणना, मतगणना केन्द्र में मीडिया सेन्टर की स्थापना , विद्युत आपूर्ति, शौचालय व पेयजल आदि विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।
उन्होनें सभी अधिकारियों को दायित्वों के प्रति गम्भीर रहकर मतगणना की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके बाद डीएम मयूर ने मतगणना केन्द्र राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, मीनाक्षी पटवाल व चतर सिंह चौहान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० भरत दत्त ढौंडियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली, जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट आदि थे।