उत्तराखंड
उत्तरकाशी : नाकुरी फ्लाचू के जंगल में पेड़ गिरने से विद्युत लाइन टूटी, यमुनाघाटी अंधेरे में डूबी
शुक्रवार दोपहर तक बिजली आने की उम्मीद
नौगांव। उत्तरकाशी जिले में आज शाम चले तेज आंधी-तूफान से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिससे कारण विद्युत व्यवस्था बाधित है।
लाइनमैन विद्युत विभाग बड़कोट संजय सेमवाल ने जानकारी देते बताया कि गुरुवार शाम चले तेज आंधी-तूफान से जनपद उत्तरकाशी के नाकुरी फ्लाचू के जंगलों में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो रखी है। जिससे मसूरी, नैनबाग, उत्तरकाशी, लाइन में ब्रेकडाउन हो गया है। उन्होंने कहा कि ब्रेकडाउन के कारण बड़कोट, पुरोला, नौगांव, जानकचट्टी आदि स्थानों में विद्युत व्यवस्था बाधित है जिसे कल दोपहर तक सुचारू कर दिया जाएगा।