यमुनाघाटी में विद्युत आपूर्ति बहाल
नौगांव। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में गुरुवार शाम हुई मूसलाधार बारिश के बाद उफनाई भागीरथी नदी के बीच बने टापू पर 22 मजदूर फंस गए थे। जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने अंधेरे के बीच रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम गंगा घाटी में चले आंधी-तूफान के बाद हुई भारी बारिश के चलते अचानक भागीरथी नदी का जलस्तर बढ गया। जिससे राइका मनेरी के पास भागीदारी नदी के बीच टापू पर 22 मजदूर फंस गये थे, जिसकी सूचना पाते सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार मनेरी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने घोर अंधेरे के बीच कठिन परिस्थितियों में रेस्क्यू अभियान चलाकर मजदूरों को बाहर निकाला और अपने घरों को सुरक्षित भेज दिए थे।
यमुनाघाटी में विद्युत आपूर्ति बहाल : आंधी-तूफान से नाकुरी फ्लासू के जंगल में लाइन पर पेड़ गिरने से बाधित हुई बिजली को आज 12 दोपहर विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर ठीक कर दिया है। जिससे यमुनाघाटी के गुरुवार शाम से अंधेरे में डूबे जानकीचट्टी, नैनबाग, डामटा, नौगांव,पुरोला और बड़कोट नगर पालिका में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है।