उत्तरकाशी : नशे पर लगाम कसने और चारधाम यात्रा के कुशल संचालन के लिए पुलिस तैयार : एसपी
नौगांव। उत्तरकाशी जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी चारधार यात्रा में व्यस्थता के चलते पहली बार आज मीडिया से मुताबिक हुए। उन्होंने बताया की चारधाम यात्रा का सुगम एवं सुरक्षित संचालन के लिए उत्तरकाशी पुलिस पूर्ण रुप से तैयार है, जवान यात्रा के दौरान हर चुनौती का डटकर सामना कर रहे हैं। उत्तरकाशी पुलिस “अतिथि देवो भवः” की थीम पर कार्य करते श्रद्धालुओं की हर प्रकार से मदद कर रही है, जिसकी राज्यपाल और (डीजीपी) पुलिस महानिदेशक द्वारा खूब सहारा गया है।
कप्तान ने कहा कि सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा हेतु उत्तरकाशी पुलिस कटिबद्ध है, यात्रा के दौरान अप्रत्याशित भीड़ व उत्तरकाशी जनपद मे यात्रा मार्गों पर स्पेस के अभाव में थोड़ी बहुत जाम की स्थिति भी उत्तपन्न हो रही है, जिसके लिए हमने संकरे/संवेदशील जगाहों को चिन्हित कर वहां पर यातायात संचालन के लिए पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त कर दिया है, अत्यधिक जाम वाली जगहों पर ट्रैफिक को वन वे करते हुए डाइवर्ट किया गया है। जाम वाली जगह पर बड़ी बसों को रोककर नियमित अंतराल में ग्रुप के साथ छोडने की योजना बनाई है। पेट्रोल पम्प पर भी जाम की स्थिति को देखते हुये वहां पर यातायात पुलिस कर्मी नियुक्त किये गये हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम घाटों पर जोखिम को देखते हुये वहां पर पर्याप्त पुलिस बल एवं एसडीआरएफ तैनात की गई है। यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर बढ रही भीड़ के चलते वहां पर चलने वाले घोड़े-खच्चर व डोली-पालकी नियमित संख्या के अनुसार छोडने के निर्देश दिये गये है तथा अत्यधिक भीड़ की स्थिति में वैकल्पिक पैदल मार्ग को भी चालू कर दिया गया है।
नशे पर लगाम के लिए जनसहभागिता जरूरी : पुलिस अधीक्षक ने जनपद में युवाओं में बढ रहे नशे के दुष्प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त करते बताया कि नशे के अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर फल-फूलने नहीं दिया जायेगा। कहा हमने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए टीमें मैदान में उतार रखी हैं, अभी पीक चारधाम यात्रा के बाद नशे पर पूर्ण रूप से शिकंजा कसा जायेगा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जनसहभागिता भी बेहद जरुरी है, सभी अभिभावकों को अपने बच्चों की एक्टीविटी पर ध्यान देना होगा।