उत्तरकाशी : 15 ग्राम स्मैक के साथ चार युवक गिरफ्तार
नशामुक्ति अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस की कारवाई जारी
अन्तराष्ट्रीय बाजार में 1 लाख 60 हजार आंकी गई पकड़ी गई स्मैक की कीमत
नौगांव। उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जिले में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत धरासू पुलिस ने चार युवकों को 15.6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। गुरुवार रात को नशामुक्ति अभियान के तहत सीओ उत्तरकाशी के इस्पेक्टर धरासू कमल कुमार लुण्ठी की निगरानी में एसएसआई दीनदयाल सिंह रावत के नेतृत्व में पीपलमंडी बाईपास तिराह रोड के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच वहां से गुजर रही एक आल्टो को रोका गया। जिसमें सवार गौरव, मुकुल, विकास और केशव के पास से 15.06 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। धरासू पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
गौरव डंग पुत्र तिलक राज निवासी विकासनगर, देहरादून, मुकुल पुत्र योगराज निवासी गुरुद्वारा गली विकासनगर देहरादून, विकास पडियार पुत्र अर्जुल पडियार निवासी ज्ञानसू उत्तरकाशी, केशव रमोला पुत्र नारायण सिंह रमोला निवासी वीरपुर डुण्डा उत्तरकाशी।गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल
एसएसआई दीनदयाल सिंह रावत-थाना धरासू
कानि0 कमल सिंह नेगी-थाना धरासू
कानि0 विनोद कुमार- थाना धरासू
कानि0 सतेन्द्र भण्डारी –थाना धरासू
कानि0 अनिल तोमर-थाना धरासू