शव लेने के लिए पुलिस और राजस्व पुलिस ओसला गांव रवाना
नौगांव। जनपद उत्तरकाशी के गोविंद वन्यजीव विहार के हरकीदून ट्रैक पर ट्रैकिंग करने आए ट्रैकर की शुक्रवार को ह्रदयघात के चलते ओसला गांव में मौत (deth) हो गई। स्थानीय प्रशासन ने शव को लाने के लिए पुलिस और राजस्व टीम को मौके पर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार (IIT) आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर जे जॉनसन व्हाइटफोर्ड अपने दो छात्रों अमित तिवारी और जसप्रीत और स्थानीय गाइड संजय के साथ हरकीदून ट्रैक पर निकले थे। दल गुरूवार रात तालुका से 14 किलोमीटर पैदल चलकर ओसला गांव पहुंचा था। शुक्रवार को दल ने हरकीदून के लिए प्रस्थान करना था लेकिन गुरुवार को ही प्रोफेसर जे जॉनसन व्हाइटफोर्ड (53) का स्वास्थ्य खराब हो गया था। आज पूर्वाह्न उनका हार्टअटैक से देहांत हो गया।
हरकीदून ट्रैक पर अपने दो स्टूडेंट्स के साथ आये (IIT)आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर के मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है उनके शव को लाने के लिए पुलिस और राजस्व पुलिस को मौके पर भेजा गया है। शव लाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – सोहन सिंह सैनी, एसडीएम पुरोला/मोरी