उत्तरकाशी : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पुष्कर सिंह धामी ने किया दुर्घटनास्थल का निरीक्षण
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए हादसे के मजिस्टिरियल जांच के आदेश
नौगांव। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जनपद उत्तरकाशी के डामटा रिखाऊ खड्ड में रविवार देर शाम हुए बस दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। और घटना कारणों की जानकारी ली। इस मौके पर स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल भी मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों का मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। पार्थिव शरीरों को ले जाने के लिए एयर फोर्स के विमान मांगे हैं। एयर फोर्स के विमान इन पार्थिव शरीरों को खजुराहो लेकर पहुंचेंगे। जहां से यह पार्थिव शरीर वाहनों के माध्यमों से अलग-अलग गांव जाएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयर फोर्स से विमान देने का आग्रह किया है। घायलों का इलाज निशुल्क हो उसकी भी व्यवस्था करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बस का स्टेयरिंग फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई। ड्राइवर ने पहाड़ से टकराकर बस को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बस पेड़ से टकराकर गहरी खाई में जा समाई। उन्होंने दुर्घटना के मजिस्टिरियल जांच के आदेश दिए है। कहा दुःख की इस घड़ी में दोनों राज्य की सरकारें पीड़ितों के साथ है। हम परिजनों को जो जरूरी व्यवस्था है उपलब्ध करा रहे हैं।
मुआवजे की एलान : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का एलान किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुग्रह राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी कल शाम ही दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी। वहीं, उत्तराखंड परिवहन विभाग ने दुर्घटना में मृतकों को 01-01 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 40 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।