उत्तरकाशी : नौगांव में बारिश और ओलावृष्टि के बाद गर्मी से राहत तो फसलों को भारी नुकसान
परेशानी
नौगांव क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, बीन, टमाटर, सेब, खुमानी, चुल्लू, पुलम नाशपाती की फसल बर्बाद, काश्तकार मायूस
नौगांव। बीते कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे यमुनाघाटी के नौगांव क्षेत्र में सोमवार दोपहर हुई मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने गर्मी से तो राहत दिला दी। लेकिन फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। जिससे काश्तकारों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। बारिश के बाद नाले उफान पर हैं। जिससे नौगांव पुलिस चौकी के पास बहने वाले देवलसारी गदेरे के तेज बहाव से खड्ड में खड़ी यूटिलिटी वाहन सड़क से बाहर लटक रखा है। जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया है।
यमुनाघाटी में सोमवार को सुबह से ही बादलों और सूरज के बीच लुकाछीपी का खेल चल रहा था। लेकिन दोपहर बाद मौसम में आये बदलाव से करीब 4 बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई। जो करीब आधे घंटे जारी रही। जिससे गर्मी से तो राहत मिली लेकिन बारिश के बीच हुई ओलावृष्टि ने किसानों की गेहूं, बीन, टमाटर, सेब, खुमानी, चुल्लू, पुलम की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है।
स्थानीय काश्तकार करन बादुर, प्रदीप धीमान, बच्चन सिंह रावत का कहना है कि मूसलाधार बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया है। जिससे गेहूं, टमाटर, बीन की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।