उत्तरकाशी : नगर पंचायत पुरोला का अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी
प्रशासन को अतिक्रमण हटाने में जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन
पुरोला। नगर पंचायत पुरोला में अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। प्रशासन की टीम ने अब तक मुख्य चौराह, कुमोला रोड, खाबली सेरा, अस्पताल रोड , खेल मैदान के आसपास लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे ध्वस्त किए है।
कुमोला रोड पर अतिक्रमण से हर रोज लगता है जाम : सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण और बेतरतीब वाहनों के खड़े रहने से यहां हर रोज जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार तो जाम में एम्बुलेंस भी फंस जाती है। प्रशासन की टीम ने सड़क किनारे मकान स्वामियों द्वारा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से गिरा दिया है।
मैंने अपने घर से की थी अतिक्रमण हटाने की शुरुआत :
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत उन्होंने अपने घर से शुरू की थी। कहा अवैध कब्जे को हटाने की कारवाई जनता की सहूलियत के लिए की जा रही है। जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। कहा कारवाई के दौरान मैं खुद मौके पर मौजूद रहता हूँ। लोगों का अवैध कब्जा हटाने में भरपूर समर्थन मिल रहा है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक शहर की सड़कें ,रास्तों को अवैध कब्जे से मुक्त नहीं किया जाएगा।
बस-टैक्सी स्टैंड निर्माण कार्य चल रहा जोरशोर से : नगर पंचायत पुरोला में बस-टैक्सी स्टैंड का निर्माण जोरशोर से चल रहा है। नगर पंचायत द्वारा निर्मित टिन शेड की दुकानें लगभग बनकर तैयार हैं जो जल्द ही स्थानीय व्यापारियों को आवंटित की जाएंगी। पार्किंग स्थल के लिए पेट्रोल पंप के पास भूमि चयनित की गई है। वहां जल्द ही कार्य शुरु किया जाएगा।