उत्तरकाशी : जंगल में घास काटने गई महिला का पैर फिसला, मौत
विकासखण्ड नौगांव के मुंगरसन्ति पट्टी के मांडण गांव की है घटना
नौगांव। जंगल में शुक्रवार को घास काटने गयी महिला पैर फिसलने से गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसको गंभीर चोटें आई थी। परिजनों ने सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचकर महिला को देर शाम सीएचसी नौगांव लाये। जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देख उसे दून रैफर किया। महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया था।
घटना के बारे में जानकारी देते तहसीलदार बड़कोट चमन सिहं ने बताया कि मांडण गांव निवासी वीरेंद्र थपलियाल की पत्नी किन्द्रा देवी (41) गांव की महिलाओं के साथ पास के जंगल मे घास काटने गई थी। इस दौरान केन्द्री देव का पैर फिसल गया, जिससे उसके शरीर पर गहरी चोट आई थी। परिजन महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव लेकर आये। जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते उन्हें देहरादून रैफर कर दिया था। महिला ने रास्ते में डामटा के आसपास दम तोड़ दिया। महिला अपने पीछे 3 बच्चे छोड़ चली गई है। तहसीलदार ने बताया कि महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में पंचनामा भर पोस्टमार्टम की गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।