नौगांव। मनेरी पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मनेरी कोतवाली में धारा 363, 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार गत 18 मई को कोतवाली मनेरी में एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताये कहीं चले जाने व वापस घर न आने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। पुलिस द्वारा कोतवाली मनेरी पर नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज की गई। पुलिस कप्तान उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु सीओ उत्तरकाशी व प्रभारी निरीक्षक मनेरी को मामले में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
सीओ उत्तरकाशी और कोतवाल मनेरी के द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु एसआई भावना बिरला के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा मामले की छानबीन करते गणेश शाही उर्फ आकाश (21) पुत्र लालबहादुर शाही निवासी ग्राम बाड़वाला विकासनगर जिला देहरादून (हाल निवास ग्राम हिना मनेरी) को (हिमाचल) पौंटा साहिब से नाबालिक सहित गिरफ्तार किया गया। नाबालिक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। युवक के खिलाफ धारा 363, 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।