पुरोला। जनपद उत्तरकाशी के मोरी पुलिस ने 4.53 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मोरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत ने बताया कि गत रात्रि को मियांगाड़ के पास नैटवाड मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान वहां से गुजर रहे मोरी विकासखण्ड के सिदरी निवासी फूलक सिंह पुत्र केवल सिंह को 4.53 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसे आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।