अपराध

15000 की रिश्वत लेते कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने दबोचा

हरिद्वार जिले के मंगलौर तहसील रुड़की का है मामला

लोगों की सहूलियत के लिए सतर्कता निदेशक ने जारी किए नंबर : हेल्फ लाईन नम्बर – 1064, व्हाट्सएप नम्बर- 9456592300, पुलिस अधीक्षक सतर्कता– 0135-2725535, -9456594883, पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर देहरादून 0135-2725424, 9456591894 व पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर हल्द्वानी 05946-246372, -9456592297 ।

देहरादून। विजिलेंस की टीम ने पंद्रह हजार की रिश्वत लेते हुए रुड़की में कानूनगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी के घर की तलाश ले रही है।

विजिलेंस के अधिकारियों के मुताबिक 6 अप्रैल को एक रिश्वत मांगने से संबंधित शिकायत एसपी विजिलेंस को मिली थी। बताया कि पीड़ित जीवनयापन को अपने अन्य दो साथियों कुलदीप पुत्र रवीन्द्र निवासी अण्डेडा मुजफ्फरनगर औल शीतल निवासी ग्राम टण्डेडा मुजफ्फरनगर के साथ पार्टनरशिप में क्रेटरा फर्टीलाइजर एंड कैमिकल प्राइवेट लिमिटेड फर्म खोलने को लेकर प्रदीप कुमार पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम मण्डाली परगना मंगलौर तहसील रुड़की जनपद हरिद्वार से एक भू-खण्ड में उपरोक्त फर्म खोलने को उपरोक्त भू-खण्ड को कृषि भूमि से अकृषित भूमि करने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। 14.09.2021 को उप जिलाधिकारी/सहायक कलेक्टर प्रथम श्रेणी, रूड़की में  प्रदीप कुमार,  कुलदीप कुमार और राजबाला बनाम उत्तराखण्ड सरकार अन्तर्गत धारा 143 उत्तराखण्ड (उ0प्र0) जमींदारी विनाष एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थना पत्र में कानूनगो द्वारा फर्म से सम्बन्धित पत्रावली उच्च अधिकारियों को संदर्भित करने व सरकारी कार्य करने की एवज में शिकायतकर्ता से 15000 बतौर रिश्वत की मांग की गयी। शिकायतकर्ता की उपरोक्त शिकायत पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सतर्कता टीम द्वारा दिनांक आज कानूनगो तहसील रूड़की राजकुमार सैनी को 15,000- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्व थाना सतर्कता सेक्टर देहरादून पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की  धाराओं के अन्तर्गत केस पंजीकृत कर विवेचना की जायेगी। सर्च जारी है। निदेशक सतर्कता अमित कुमार सिन्हा, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को उत्साहवर्धन हेतु उचित पारितोषिक देने की घोषणा की। पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय द्वारा अवगत कराया गया है कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी/अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की गयी हो तथा किसी कार्य हेतु रिश्वत की  मांग की जा रही हो या अन्य व्यक्तियों के माध्यम से भ्रष्टाचार किया जा रहा हो तो भ्रष्टाचार को सहन न करें बिना भय के भ्रष्टाचारियों/भ्रष्टाचार के विरूद्ध शिकायत करें। सतर्कता विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button