चार घंटे बाद खुला यमुनोत्री हाईवे, रातभर हुई मुसलाधार बारिश के बाद किसाला के पास था बंद
परेशानी
नौगांव। गत रात्रि यमुनाघाटी में हुई मूसलाधार बारिश से यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर किसाला के पास चट्टान गिरने के बाद मार्ग बंद हो गया था। आज सुबह सूचना मिलने के बाद एनएच विभाग बड़कोट के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर दोपहर 11:30 बजे तक मार्ग को सुचारू कर दिया है।अधिशासी अभियंता एनएच बड़कोट राजेश पंत ने जानकारी देते बताया कि रातभर क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर किसाला के पास चट्टान गिरने के कारण यातायात बाधित हो गया था। जिसे सुबह सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर दोपहर 11:30 बजे तक सुचारू कर दिया गया है।
4 घंटे ठप रहा यातायात : यमुनाघाटी में रातभर हुई मूसलाधार बारिश के बाद यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर किसला के पास चट्टान टूटने के बाद बड़े बोल्डर आ गए थे जिन्हें हटाने में जेसीबी मशीन को 4 घंटे से अधिक का समय लग गया। जिससे दोनों तरफ वाहनों का जमावड़ा लग गया था। अब मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।