अपराधउत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिक

आपदा सचिव ने प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, कहा बजट की नहीं होगी कमी

 

पुरोला (uttarkashi)पुरोला में शुक्रवार रात को आई आपदा का अवलोकन करने पहुंचे राज्य आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा और आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय तथा हेलीकॉप्टर से निरीक्षण कर बीडीसी सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में बताया की आपदा से हुए नुकसान का विभाग तुरंत डीएम के माध्यम से शाशन को आगड़न भेजे, क्षति हुए निर्माण कार्यो के लिए बजट की कोई कमी नहीं होनी दी जाएगी साथ ही विभागीय अधिकारियों को सड़कों तथा नहरों की मरम्मत के लिए निर्देशित भी किया गया है।

आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का मुआयना करते राज्य आपदा सचिव और आयुक्त गढ़वाल

आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने चौपर से पहुंचे सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा और सचिव मुख्यमंत्री तथा आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय, जिला अधिकारी अभिषेक रुहेला, एसपी अर्पण यदुवंशी विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने आपदा ग्रस्त लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उन्हें इस समस्या से उबरने के लिए सरकार की तरफ से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं आपदा सचिव ने बताया कि सेब और टमाटर की सीजन को देखते हुए तुरंत सड़को को फिर से दुरुस्त बनाने के लिए कार्य किए जाएंगे साथ ही क्षतिग्रस्त नेहरू को भी तुरंत बनाने के निर्देश संबंधित विभागों को दे दिए गए हैं।

बीडीसी सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते सचिव आपदा प्रबंधन

बीडीसी सभागार में हुई बैठक में आपदा सचिव ने बताया कि आपदा से हुए क्षतिग्रस्त मार्ग नहरों कृषि भूमि की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बजट है। साथ ही जिन काश्तकारों की कृषि भूमि बाढ़ में बह गई है उन्हें भी मुआवजा दिया जा रहा है। स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि जो भी परिसंपत्तिया क्षतिग्रस्त हुई है उनको पुनः बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है और जल्द ही फिर से लोगों की जीवन पटरी पर लौट आएगी।

इस अवसर पर उपजिला अधिकारी देव आनंद शर्मा, लोनिवि अवर अभियंता चेतना पुरोहित,लोकेश उनियाल, ओम प्रकाश, रजपाल पंवार, दिनेश उनियाल, बृजमोहन सिंह चौहान, बलदेव असवाल, पूर्व प्रमुख लोकेंद्र रावत सुनील भंडारी, राजेंद्र शर्मा, प्रविन शर्मा,मनीता आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!