पुरोला,(uttarkashi)सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा और सचिव मुख्यमंत्री तथा आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय सोमवार 24 जुलाई 2023 को आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने हेतु पुरोला आ रहे हैं। इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला भी पुरोला के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के भ्रमण पर रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिव आपदा प्रबंधन और सचिव मुख्यमंत्री तथा आयुक्त गढ़वाल मंडल सोमवार 24 जुलाई 2023 को अपने एक दिवसीय भ्रमण पर पूर्वाह्न 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से पुरोला पहॅुचकर आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय और हवाई निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला भी प्रातः 9.30 बजे पुरोला पहुंच जाएंगे। जिलाधिकारी ने इस मौके पर संबंधित अधिकारियों को विभागीय सूचनाओं सहित मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।