
सरकारी भूमि पर बने थे तीनों रिजॉर्ट, दो पहले हो चुके ध्वस्त
मोरी (उत्तरकाशी)। Uksssc पेपर लीक मामले जेल में बंद हाकम सिंह रावत द्वारा सिदरी गांव में राजस्व भूमी पर बनाए 3 अन्य रिजॉर्ट को स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया है। लोगों ने रिजॉर्ट पर लगे सभी कीमती सामान व लकड़ी को निकाल दिया था। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में आज जेसीबी द्वारा तीनों रिजॉर्ट के ढांचों को गिरा दिया गया है।
हाकम सिंह ने रिजॉर्ट समेत अन्य तीन भवन सरकारी भूमि पर बनाए थे। जिन्हें खाली करने के आदेश प्रशासन ने पहले ही जारी कर दिए थे। शनिवार को सिदरी गांव के पास बने भवनों को तोड़ने के लिए जब प्रशासन के बुलडोजर वहां पहुंचे तो ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन प्रशासन ने अपना काम करते हुए बुलडोजर चलाकर भवनों को जमींदोज कर दिया। इस दौरान तीन भवनों में लगभग 50 कमरों सहित दो किचन व दो डाइनिंग हॉल ध्वस्त किए गए।
आपको बताते चलें कि हाईकोर्ट ने निर्देश दिए थे कि यदि उक्त भवन संबंधित पक्ष की भूमि पर बनाए गए हैं तो कोई कार्रवाई न की जाए और यदि सरकारी भूमि पर है तो इन्हें ध्वस्त कर ध्वस्तीकरण का खर्चा भी संबंधित पक्ष से लिया जाए।
भवनों को खाली करने के आदेश का पालन नहीं किया गया है।जिसके बाद भवनों को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण का खर्चा भी संबंधित पक्ष से ही वसूला जाएगा। –जितेंद्र कुमार, एसडीएम पुरोला