Purola (उत्तरकाशी)। उपजिलाधिकारी ने बर्फिया लाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित 10 चिकित्सक बिना किसी अवकाश लिए हुए अनुपस्थित पाए गए है। एसडीएम ने अनुपस्थित चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। एसडीएम जितेन्द्र कुमार ने सीएचसी पुरोला का आज औचक निरीक्षण किया। जहां अस्पताल में तैनात 12 चिकित्सकों में से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित दस डॉक्टर अस्पताल से नदारद मिले। नदारद 10 चिकित्सक बिना किसी अवकाश लिए हुए अनुपस्थित पाए गए। उप जिलाधिकारी ने नदारद डॉक्टरों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। एसडीएम ने अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड, एक्स-रे सेंटर सहित डायग्नोस्टिक वार्ड का भी निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल में बाहरी एजेंसी द्वारा संचालित डायग्नोस्टिक सेंटर की दैनिक रिपोर्ट का भी अवलोकन किया।
Related Articles
Check Also
Close