Uncategorized
उत्तरकाशी जिले में 23 प्रत्याशी चुनावी रण में, चार उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस
मतदान, जिला
नौगांव। उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभाओं में अब 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। आज नामंकन वापसी के आखरी दिन पुरोला से एक, यमुनोत्री से दो और गंगोत्री से एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया। जिससे अब चुनावी मैदान में 23 लोग डटे हैं। रिटर्निंग ऑफिसर सोहन सिंह सैनी, मीनाक्षी पटवाल एवं चतर सिंह चौहान ने जानकारी देते बताया की पुरोला विस से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अनीता,यमनोत्री विस् से दो निर्दलीय उम्मीदवार जगवीर सिंह भंडारी, जीत सिंह भड़कोटी और गंगोत्री विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार पुष्पा ने अपना नाम वापस लिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि पुरोला से अब 6 प्रत्याशी, यमुनोत्री से 8 और गंगोत्री विधानसभा कुल 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।