स्व बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय में city blood bank dehradun के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित
Purola (उत्तरकाशी)। बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय में city blood bank dehradun के सहयोग से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्राध्यापकों और छात्र–छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र के साथ खाने के लिए फ्रुट भी दिए गए।
बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में आज सिटी ब्लड बैंक देहरादून के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड डॉ आनंद सिंह उनियाल और प्राचार्य डॉ एके तिवारी ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर को नई ऊर्जा तथा स्फूर्ति मिलती है, जैसे गाड़ी की सर्विस से गाड़ी की उम्र बढ़ती है। इसलिए सभी स्वस्थ लोगों को बढ़चढकर रक्तदान करना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन एनएस एस तथा रोबर्स रेंजर्स यूनिट ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम अधिकारी फातिमा खान, भुपाल सिंह कार्की, विनोद कुमार तथा डॉ तबस्सुम जहां ने किया गया। संचालन राजेंद्र लाल आर्य ने किया।
ये रहे उपस्थित : प्राध्यापक डॉ गणेश प्रसाद, डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी, डॉ विशंबर जोशी, दीपक सिंह, कृष्ण देव रतूड़ी, गौहर फातिमा, शीशपाल सिंह चौहान, नरेश लाल, राजीव नौटियाल, प्रताप सिंह, जगन्नाथ सिंह असवाल, मनवीर सिंह रावत, हरीश बिजल्वान, कुंदन सिंह रावत, अष्टम सिंह चौहान, सुमन सिंह, रमेश, प्रहलाद, सरोज, ललिता सहित समस्त छात्र–छात्राएं रही।