मोरी uttarkashi। मोरी ब्लाक के सीमांत धारा गांव में सड़क की वित्तीय स्वीकृति मिलने के १६ वर्ष बाद भी डेढ़ किमी सड़क नहीं बन पाई है।जिससे गुसाए महिलाओं ने आज गांव के पंचायत चौक में लोक निर्माण विभाग के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करते हुए आमरण अनशन की चेतावनी दे डाली वहीं लोनिवि के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों ने अभी तक भूमि संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र विभाग को नहीं दिया है जिस वजह से सड़क निर्माण में लेटलतीफी हो रही है।
2006 में स्वीकृत जखोल धारा मोटर मार्ग विभागीय अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते 16वर्ष बीत जाने के बाद भी डेढ़ किमी सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है जिससे लोनिवि की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में है।आज धारा गांव की महिलाओं ने गांव के ही पंचायत चौक में इकट्ठा होकर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आमरण अनशन की चेतावनी तक दे डाली,महिलाओं ने शीघ्र मोटरमार्ग का निर्माण न होने पर उग्र आंदोलन व आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है।
वर्ष 2006 में राज्य सेक्टर के तहत जखोल से धारा डेढ़ किमी मोटरमार्ग की स्वीकृति हुई थी लेकिन लोनिवि की लापरवाही के कारण 16 वर्ष बाद भी अभी तक इस डेढ़ किमी मोटर मार्ग का निर्माण नही किया गया। इस संबंध में ग्रामीण कई बार लोनिवि के चक्कर काट चुके है लेकिन कोई भी उनकी फरियाद सुनने को तैयार नही है। एक माह पूर्व भी ग्रामीणो ने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग व राजस्व प्रशासन को इस मामले से अवगत करवाया था लेकीन सड़क को लेकर कोई भी प्रगति विभाग द्वारा नहीं की गई मंगलवार को भी यहां गांव की महिलाओ ने बैठक कर शीघ्र मोटरमार्ग निर्माण की कार्रवाई शुरू न करने पर उग्र आंदोलन व आमरण अनशन की चेतावनी दी है। बैठक में ग्राम प्रधान जयवीरी देवी,जानकी , राजेंद्री, बनासी,रामी, गुलाबी देवी, शांता,आदि मौजूद थे।
वहीं उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार का कहना है की लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों से इस मामले में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और लंबित मामले का जल्द निपटारा किया जाएगा।
ग्रामीणों द्वारा अभी तक सड़क निर्माण को लेकर आपसी सहमति पत्र विभाग को नहीं दिया गया है जिस वजह से सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है सहमति पत्र आते ही तुरंत कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा *चेतना पुरोहित अवर अधिशासी अभियंता लोनिवि मोरी।*