बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क Breaking News
Nougawon (19 Dec 23) नौगांव बाजार में देर रात एक रेस्टोरेंट/बैकरी में आग लगने से पुरी दुकान जल गई जिसमें रखा पुरा सामान आग की भेंट चढ़ गया। गनीमत यह रही कि इस अग्नि कांड में कोई जनहानि नहीं हुई फायर ब्रिगेड को आग की सुचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई वहीं आग इतनी भयंकर रूप ले चुकी थी की पुरोला अग्नि शमन का वाहन भी मौके पर पहुंच गया और आग को फैलने पर काबू पा लिया गया। दुकान विपिन कुमार पुत्र मगन लाल की बताई जा रही है।

पुलीस कर्मियों द्वारा बताया गया कि आग को पुरी तरह नियंत्रित कर दिया गया है।