BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola/Uttarkashi (DEC 09/24) पुरोला उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के ब्लॉक स्तरीय (पुरोला इकाई) चुनाव कार्यक्रम में आज त्रेपन सिंह रावत को अध्यक्ष,सुरेंद्र सिंह चौहान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दलवीर को मंत्री चुना गया। इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी को शिक्षकों ने शुभ कामनाएं दी।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के पुरोला इकाई में आज मंत्री पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ जिसमें दलवीर सिंह रावत को मंत्री चुना गया
वहीं त्रेपन सिंह रावत को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह चौहान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। संगठन की बाकी कार्यकारणी को सर्वसम्मति से चुना गया जिसमें राकेश खत्री, मनोज कुमार, लोकेंद्र पंवार, पुष्पा असवाल, कुलवंती रावत को उपाध्यक्ष बनाया गया, सुखदेव नौडीयाल संयुक्त मंत्री, सरोज नेगी, धनंजय भट्ट उप मंत्री, संगठन मंत्री, मनमोहन सतीश बडोनी, वीरेन्द्र सिंह रावत, संगठन मंत्री अतोला छूरीयाल, प्रचार मंत्री आलोक गैरोला, चैना लाल, सुमित्रा पंवार, एकादशी राणा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र पयाल, लेखाकार रमेश चंद्र नौटियाल मनोनीत किए गए।
इस अवसर पर जिला कार्यकारणी अध्यक्ष उदय बिष्ट, जिला मंत्री जयदेव सिंह राणा, विजेंद्र पंवार, विजेंद्र विश्वकर्मा, महादेव असवाल, अनिल बडोला, विनोद रतूड़ी, मनोहर पंवार, पूर्ण सरियाल, रघुवीर रावत, कविता जैन, सतेश्वरी रावत, जयेंद्र रावत, होशियार सिंह, महेश शर्मा, विजेंद्र रावत सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।