पर्यटन
उत्तराखंड : 22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
यात्रियों की सुविधाओं के लिए गुरुद्वारों और धर्मशालाओं में साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ
नौगांव। हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 22 मई को प्रातः 10 बजकर 30 मिनट पर श्रदालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे। शुक्रवार को गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मीडिया को बताते हुए कहा कि ट्रस्ट के सदस्यों, भारतीय सेना और अपने दल द्वारा किये गए निरीक्षण के बाद उत्तराखंड सरकार से विचार-विमर्श करने के बाद इस 22 मई को प्रातः 10 बजकर 30 मिनट पर हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोलने का निर्णय लिया गया। कहा यात्रियों की सुविधाओं के लिए सभी गुरुद्वारों, धर्मशालाओं विश्राम स्थलों में साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।