चारों धामों में आज 06 श्रद्धालुओं ने तोड़ा दम
नौगांव। रोहित बिजल्वाण
उत्तराखंड में 03 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक साढ़े आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, लेकिन चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की मौत की संख्या में दिनप्रतिदिन लगातार इजाफा हो रहा है। यात्रा शुरू होने से अब तक 69 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।
यमुनोत्री में आज 02 और केदारनाथ में 04 यात्रियों ने दुनिया को कहा अलविदा : आज (मंगलवार) को यमुनोत्री यात्रा पर आए विनायक गुलाब राव मांडवे (उम्र 77 वर्ष), निवासी सिंघवा, बाड़वानी मध्यप्रदेश को मंदिर में दर्शन करने के बाद चक्कर आ गया था। और दिलीप (उम्र 63 वर्ष), निवासी बी 12 अल्का दादा भाई रोड बिले पारले मुंबई यमुनोत्री जाते नौ कैंची के पास चक्कर आने पर गिर पड़े। दोनों यात्रियों की मौत ह्रदयघात से हुई है। वहीं केदारनाथ यात्रा पर आए रविंद्र नाथ मिश्रा (उम्र 56 वर्ष), निवासी प्रताप नगर उत्तर प्रदेश, अनिता राय सिन्धे (उम्र 65 वर्ष) निवासी ग्राम भागला जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र, मानकुंवर नागर (उम्र 60 वर्ष) निवासी मध्यप्रदेश और लता कमावत (उम्र 56 वर्ष) निवासी नथवाड़ा राजस्थान की आज मौत हो गयी है।
चारों धामों में अब तक मौतें
- यमुनोत्री – 19
- गंगोत्री – 04
- केदारनाथ – 34
- बदरीनाथ – 12
- कुल – 69
चारधाम यात्रा में अब तक 16 प्रतिशत मौत कार्डियोलॉजी के कारण और 69 प्रतिशत मौतें डायबटीज एवं हाइपरटेंशन की वजह से हुई हैं। अन्य यात्रियों की मौतें कोविड की पुरानी बीमारी के चलते हुई हैं। –डॉ शैलजा भट्ट, डीजी हेल्थ उत्तराखण्ड