भूकंप का केंद्र खोस्त शहर से करीब 44 किलोमीटर था दूर
न्यूज डेस्क/नौगांव। आज तड़के अफगानिस्तान में भूकंप के झटकों ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 255 लोगों की मौत हो गई है और 500 लापता हैं। पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई।
जानकारी के अनुसार भूकंप के झटकों से बुधवार आज तड़के अफगानिस्तान और पाकिस्तान की धरती कांप उठी है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप (Earthquake Alert) की तीव्रता 6.1 आंकी गई है। भूकंप ने अफगानिस्तान में भारी तबाही मचाई है, अब तक 255 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोग घायल है। मरने वालों की संख्या में अभी इजाफा हो सकता है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से करीब 44 किलोमीटर दूर था और 51 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है। जिसके झटके लाहौर, मुल्तान, क्वेटा और पाकिस्तान के कई अन्य इलाकों में महसूस किए गए।