पर्यटन

उत्तरकाशी : दयारा बुग्याल में धूमधाम से खेली गई दूध–मक्खन–मट्ठे की अनोखी होली

संस्कृति

समुद्रतल से 11000 फीट की ऊंचाई पर स्तिथ है दयारा बुग्याल 

नौगांव (उत्तरकाशी)। दयारा बुग्याल में आज “बटर फेस्टिवल” (अढूंड़ी उत्सव) बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया है। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद अढूंड़ी उत्सव का शुभारंभ कर क्षेत्रवासियों को उत्सव की शुभकामनाएं दी। इसके बाद उत्सव में पहुंचे सभी लोगों ने मखमली घास के ऊपर दूध–मक्खन–मट्ठे की अनोखी होली खेलकर स्मृतियों को कैमरे में कैद कर लिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते वह शामिल नहीं हो पाए। सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम क्षेत्रवासियों को उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी।

विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि यह “अढूंड़ी उत्सव” हमारे पारंपारिक सांस्कृतिक को दर्शाता है। ऐसे आयोजनों से निश्चित ही पहाड़ के रिति रिवाजों को एक विशेष पहचान मिलती है। और लोक संस्कृति को संजोए रखते है। हमारा प्रयास है कि इस बटर फेस्टिवल (अढूंड़ी उत्सव) को आने वाले समय में भव्य स्वरूप दिया जायेगा। सरकार निरन्तर पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने और लोगों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिये प्रयास में लगी है। इस मौके पर विधायक और वहां लोगों के साथ दूध-मक्खन–मठ्ठे की अनोखी होली खेलकर बुग्याल की अनुपम सुन्दरता भरपूर आनंद लिया। उत्सव के दौरान दयारा बुग्याल पर्यटन समिति के अध्यक्ष मनोज राणा ने बटर फेस्टिवल में तीन प्रमुख मांगें विधायक के सामने रखी। उन्होंने “बटर फेस्टिवल” को राजकीय मेला घोषित करने और रैथल, नटीण, बार्सू, दयारा बुग्याल पैदल मार्गों का सुधारीकरण और रैथल गांव से गोई बेस कैम्प तक रोपवे का निर्माण करने की मांग की है।

दयारा बुग्याल में सदियों से मनाया जाता आ रहा है अढूंड़ी उत्सव : जनपद उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल गांव से करीब 09 किलोमीटर पैदल दूरी पर स्थित 28 वर्ग किलोमीटर में फैले (समुद्रतल से 11 हजार फीट की ऊंचाई) दयारा बुग्याल में सदियों से अढूंड़ी उत्सव मनाया जाता आ रहा है l गर्मी का मौसम शुरू होते ही रैथल समेत आसपास के गांवों के लोग अपने मवेशियों के साथ बुग्याली क्षेत्रों में स्थित अपनी छानियों में चले जाते हैं। पूरे गर्मी के मौसम में वह वहीं रहते हैं। वे अंढूड़ी उत्सव (बटर फेस्टिवल) मनाकर ही गांव लौटते हैं। लेकिन, लौटने से पहले वे प्रकृति का शुक्रिया अदा करने को इस मेले का आयोजन करते हैं।

ये रहे मौजूद  : जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, जिला महामंत्री भाजपा हरीश डंगवाल, एसपी अपर्ण यदुवंशी, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सीएमओ डॉ केएस चौहान, एसडीएम चतर सिंह चौहान, डीएसओ संतोष भट्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित समिति के पदाधिकारी एवं स्थानीय जनता व पर्यटक रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!