बिग ब्रेकिंग : Uksssc पेपर लीक मामला : एसटीएफ ने की 19वीं गिरफ्तारी, नौगांव के युवक को जेल भेजा
Ukssscभर्ती घपले में उत्तरकाशी से दूसरी गिरफ्तारी है, अन्य भी रडार पर
Dehradun। एसटीएफ ने बीती रात उत्तरकाशी के नौगांव से हिरासत में लिए गए युवक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने आरोपी अंकित रमोला (32) पुत्र दीपक चंद निवासी सुनारा नौगांव बड़कोट उत्तरकाशी को जेल भेज दिया है। यह 19वीं गिरफ्तारी है। जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने सभी ऐसे अभ्यार्थियों को आगाह किया, जिन्होंने अनुचित तरीके से भर्ती परीक्षा पास की, वो खुद सामने आकर बयान दर्ज कराएं, अन्यथा उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। Uksssc पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड हाकम सिंह और तनुज शर्मा से पूछताछ के बाद अंकित रमोला को पकड़ा गया। अंकित रमोला को हाकम का बेहद करीबी बताया जा रहा है।