Mori(उत्तरकाशी) मोरी के सालरा/बैनोल मंदिर में गत दिनों अनुसूचित जाति के युवक आयुष के मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश को लेकर मचे बवाल के बाद न्यायालय के आदेशानुसार मोरी थाने में आज आयुष के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठेत के अनुसार आज मुंसिफ मजिस्ट्रेट पुरोला के आदेश अनुसार आज आयुष पुत्र अत्तर लाल के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 295A,298,323,427,504,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।