Purola(उत्तरकाशी) 23 दिसंबर को पुरोला में प्रलोभन देकर बड़े स्तन पर धर्मांतरण कराने को लेकर एक अयोजन किया जा रहा था। जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया था।अब इस मामले में पुरोला पुलिस ने देहरादून से एक महीला को गिरफ्तार कीया है जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुरोला के छीबाला गांव में बीते 23 दिसंबर को हुए धर्मांतरण मामले में लिप्त एक महीला को कल शाम देहरादून के प्रिंस चौक से गिरफ्तार किया गया है जिसे देर रात नौगाव लाया गया,आज इसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
देहरादून से गिरफ्तार महीला एकता पत्नी अमन कुमार इस मामले में एक अहम किरदार निभा रही थी। क्षेत्र अधिकारी एसएस भंडारी ने बताया कि धर्मांतरण मामले में छ अन्य लोगों को पुराने कानून के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। जिनकी गिरफ्तारी कोर्ट के आदेश पर ही हो पाएगी।इस महीला को नए कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।