Mori (उत्तरकाशी) मोरी विकासखंड के सालरा गांव में एक युवक के मन्दिर में प्रवेश करने पर गांव के लोगों द्वारा उक्त युवक के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं जिस पर थाने में मामला दर्ज किया गया।
मोरी विकासखंड के सालरा गांव में कौल पीर महाराज के मन्दिर में बैनोल निवासी आयुष पुत्र अत्तर लाल के देर रात मन्दिर में प्रवेश करने को लेकर मन्दिर के चौकीदार के साथ कहा सुनी और हाथा पाई हो गई जिस पर आयुष ने चौकीदार सहित गांव के पांच अन्य लोगों पर मोरी थाने में मामला दर्ज करवा दीया है। वहीं थाना प्रभारी मोहन सिंह कठेत ने बताया कि पीड़ित का मुकदमा आईपीसी की धारा 147,323,504,506और एससीएसटी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है आगे की विवेचना जारी है ।