Purola (उत्तरकाशी)। पृथक जिले की मांग को लेकर पुरोला में सर्वदलीय समिति ने आज उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में उन्होंने रंवाई घाटी को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नव सर्जित जिलों के घोषणा करने की मांग की।
पुरोला में सर्वदलीय समिति के लोगों द्वारा एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार के माध्यम से रंवाई पृथक जनपद पुरोला बनाने को लेकर मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। समिति के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में लिखा कि उत्तरकाशी जिले में रंवाई घाटी के तमाम गांव विषम भौगोलिक क्षेत्र में बसे हैं, इन गांवों के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय पहुंचने में 02 दिन लग जाते हैं। लिहाज रंवाई घाटी को पृथक जनपद घोषित किया जाए। यह मांग उनकी वर्षों पुरानी है। साथ ही ज्ञापन में लिखा गया है की रंवाई घाटी का मुख्य केंद्र पुरोला है। जहां जिला मुख्यालय को स्थापित करने के लिए पर्याप्त भूमि और भवन उपलब्ध है। ज्ञापन देने वालों में प्रकाश कुमार, अर्जुन चौहान, सेवक राम, गुणानंद, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।