Purola (उत्तरकाशी)। नगर पंचायत में आज जाम के झाम के कारण कुमोला रोड सहित मेन बाजार में वाहन रेंग–रेंग कर चलते रहे। लेकिन ट्रैफिक पुलिस कहीं दूर–दूर तक नजर नहीं आई। जिससे स्थानीय लोगों को जाम से दिन भर जूझना पड़ा।
पुरोला नगर पंचायत के कुमोला रोड, बस ,टैक्सी स्टैंड/मोरी रोड सहित बाजार पुलिस चौकी के सामने आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। दो/तीन दिनों से नगर क्षेत्र में लग रहे जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन बाजार चौकी सहित पुरोला पुलिस जाम हटाते हुए कहीं दिख नहीं रही। नगरवासी लोकेश उनियाल, बिहारी लाल, टीपीएस रावत, मनमोहन, सोनू, वीरेंद्र चौहान सहित कई लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जाम के झाम से मुक्ति दिलाने की मांग की।
गौरतलब है की नगर पंचायत क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण दुपहिया व चौपहिया वाहन चालक अपने वाहनों को शहर में आड़े/तिरछे खड़े कर देते हैं, साथ ही बाजार की मुख्य सड़कों पर ठेली–फड़ वालों द्वारा दुकान से बाहर सड़क पर अपना सामान लगाया रहता है। जिससे स्कूली बच्चों के साथ आमजन व आपातकालीन सेवा में लगे वाहनों व अधिकारियों को भी जाम के झाम से जूझना पड़ता है। इतना ही नहीं कई बार जाम में एसडीएम सहित पुलिस के वाहन भी फंसे रहते हैं। बावजूद जाम की समस्या से निजात मिलती दिख नहीं रही।