पुरोला (uttarkashi)बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला उत्तरकाशी में आज एंटी रैगिंग पखवाडे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉक्टर ए के तिवारी के नेतृत्व में महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं को संस्थानों में होने वाली रैगिंग, उसके दुष्प्रभाव और इससे बचने के उपायों पर एक महत्वपूर्ण चर्चा की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से रैगिंग जैसे घटनाओं से बचते हुए सहयोगात्मक रूप से महाविद्यालय के विकास में छात्र छात्राओं को बढ़-चढ़कर आगे आने का आह्वान किया।
महा विद्यालय में अयोजित एक दिवसीय एंटी रैगिंग दिवस कार्यक्रम का संचालन करते हुए गौहर फातिमा ने छात्र-छात्राओं को रैगिंग से उत्पन्न होने वाली समस्याओं तथा उनके निराकरण की जानकारियों को साझा किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ गणेश प्रसाद ने इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की रैगिंग से संबंधित समस्याओं को सुना और उन्हें पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉक्टर यमुना प्रसाद रतूड़ी, विनोद कुमार एवं जगरनाथ असवाल,प्रताप सिंह उपस्थित रहे। महाविद्यालय में 12 अगस्त 2023 से 18 अगस्त 2023 तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जाएगा जिसमे अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं के बीच रैगिंग से होने वाली समस्याओं तथा उसके निदान की जानकारी को साझा किया जाएगा।