BBC ख़बर, ब्यूरो रिपोर्ट रुद्रप्रयाग
गुप्तकाशी/रुद्रप्रयाग, केदारनाथ जाने वाले गुप्तकाशी-गौरीकुण्ड हाईवे पर अचानक पहाड़ी से मलवा और बोल्डर आने से राजमार्ग पर चल रही एक स्विफ्ट कार मलवे में दब गई। जिसमें पांच लोग सवार थे, मलवे के नीचे दबने से पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना 10 अगस्त की है। जब हाईवे पर चौकी फाटा के क्षेत्र में स्थित तरसाली के पास ये हादसा हुआ। हादसे का कारण पहाड़ी से चट्टान से मलबे का खिसकना था, जो नीचे से गुजर रही कार पर जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार पर एक बड़ा बोल्डर गिरा, जिससे छत समेत पूरा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
गुप्तकाशी- गौरीकुंड मार्ग पर हुए हादसे में कार में सवार सभी पांच यात्रियों की मौत हो गई। पहाड़ी से बोल्डर और चट्टान गिरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस के साथ जब राहत बचाव टीम घटना स्थल पर पहुंची, तो मलबा हटाने पर पांच शव बरामद किए गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब वाहन पर पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरा तो अनुमान लगाया गया कि कार इससे पहले वहां से गुजर गई होगी। लेकिन जब धूल का गुबार शांत हुआ तो पता चला कि कार पूरी तरह से बोल्डर और मलबे की चपेट में आ गई। जब मार्ग पर आवागमन सुचारु करने के लिए मलबे को हटाया जा रहा था तो मलबे के अन्दर एक वाहन संख्या UK 07 TB 6315 (स्विफ्ट डिजायर) बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत में मिली।
कार के अंदर से पांच शव बरामद हुए हैं। शव के साथ मिले पहचान पत्र के मुताबिक मृतकों में 3 व्यक्ति गुजरात के एवं 1 व्यक्ति का हरिद्वार निवासी है। जबकि एक मृतक का पहचान पत्र ना मिलने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।