केदारनाथ (rudarpryag)बाबा केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्म काल के लिए भक्तों के दर्शनार्थ के लिए खोल दिए गए आज सुबह छह बजकर बीस मिनट पर वैदिक मंत्रोचार व आर्मी बैंड की धुनों के साथ बाबा के जयकारों के बिच सूबे के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
शुभ लग्न अनुसार आज सुबह छ बजकर बीस मिनट पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा के दर्शन कर पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा की साथ ही राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से०नी०) गुरमीत सिंह ने भी बाबा के दर्शन कर देश व प्रदेश की खुशाली के लिए पूजा अर्चना की मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा का जायजा लेते हुए कहा कि यात्रा में आने वाली तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े ।
इसके लिए सरकार द्वारा सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। इस अवसर पर बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया की यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए मंदिर समिति और प्रशासन के अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठाकर काम करेगी। कपाट खुलने के समय लगभग 8000 तीर्थयात्रियों भी बाबा केदारनाथ की कपाट खुलने के साक्षी बने।