पुरोला (uttarkashi) केदार कांठा सहित बेस कैंप सांकरी में जमकर हो रही बर्फबारी पर्यटकों सहित कास्तकारों, ट्रेकिंग एजेंसियों के चेहरे पर आई मुस्कान केदार कांठा में जमकर लुत्फ उठा रहे पर्यटक।

मोरी के सांकरी सहित विश्व प्रसिद्ध शीतकालीन पर्यटक स्थल केदार कांठा में अभी तक 3 से 4फूट बर्फ जम चुकी है इसी बर्फबारी के बिच बाहर से आए सैलानी प्रकृति के खूब मज़े ले रहे हैं देर रात से हो रही बर्फबारी को सैलानी बेहद पसंद कर रहे हैं हालांकि पार अभी माइनस से नीचे पहुंच गया है वहीं केदारकांठा के बेस कैंप सांकरी में भी जमकर बर्फबारी हो रही है जिस से स्थानीय सेब बागवानों के साथ कास्तकारों सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों चेहरों पर मुस्कान फिर से लौट आई है।

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े भगत सिंह रावत का कहना है कि जितनी ज्यादा बर्फबारी होगी उतना ही ज्यादा मुनाफा सभी लोगों का होगा साथ ही कास्तकारों के लिए भी बर्फबारी मोती बनकर बरसे हैं। अब उम्मीद की जा रही है की सेब सहित अन्य पारंपरिक फसलों का उत्पादन भी ठीक रहेगा।
वहीं हरकीदून माउंट ट्रेनिग के सचिव चैन सिंह ने देश विदेश के पर्यटकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि इस वक्त मौसम बहुत ही खूबसूरत बना हुआ है जो पर्यटक साहसिक, प्रकृति प्रेमी, और दूरदराज कि गांव को करीब से जानना चाहते हैं वे इस मौसम का लुत्फ उठाने जरूर आए गांव से लेकर पर्यटक स्थलों तक सभी सुविधाएं मौजूद हैं।