देहरादून। लेखपाल /पटवारी की आगमी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में शत-प्रतिशत किराए में छूट होगी। अरविंद सिंह हयांकी, सचिव उत्तराखण्ड ने आदेश जारी कर दिए ।
पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उक्त दोनों भर्तियों में परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में शत-प्रतिशत किराए में छूट दी है। सचिव उत्तराखंड शासन अरविंद सिंह हयाकी द्वारा ज़ारी आदेश में पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उत्तराखंड राज्य के अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में प्रवेश पत्र दिखाने पर निशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान की है