Big breking : बड़कोट पुलिस ने 6.37 ग्राम स्मैक के साथ 02 युवकों को दबोचा
Naugaon (उत्तरकाशी)। बड़कोट पुलिस ने 6.37 ग्राम स्मैक के साथ 02 युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जेल भेजने की प्रक्रिया गतिमान है।
“नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025” के तहत जनपद बड़कोट पुलिस द्वारा गत रात्रि पौण्टी तिराहा, नौगांव रोड के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बुलट पर सवार आशीष चौहान (35) पुत्र अतोल चौहान निवासी ग्राम धराली, थाना बड़कोट और अरविन्द कुमार (22) पुत्र आनन्द निवासी बाल्मिकी बस्ती जसपुर, थाना जसपुर, ऊधमसिंह नगर, हॉल वार्ड नंबर 04 नगर पालिका बड़कोट को रोका गया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 06.37 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपियों गिरफ्तार कर बड़कोट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जेल भेजने की प्रक्रिया गतिमान है। बाइक को सीज किया गया। पुछताछ में युवकों ने बताया कि वह स्मैक देहरादून से खरीदकर मुनाफे के लिये उसे छोटी-छोटी मात्रा में स्कूल के बच्चों, ड्राइवरों व अन्य लोगों को बेचते हैं।
सत्यापन न होने पर मकान मालिक का 10 हजार का चालान : आरोपी अरविन्द कुमार(22)पुत्र आनन्द निवासी बाल्मिकी बस्ती जसपुर नगर पालिका बड़कोट के वार्ड–4 में अनुराग राणा पुत्र हुकम सिंह राणा के मकान पर किराये पर रहता है। किराएदार का सत्यापन न कराने पर पुलिस द्वारा मकान मालिक अनुराग राणा का 10 हजार का चालान किया गया। साथ ही सभी मकान मालिकों से अनुरोध किया कि अपने किरायेदारों का सत्यापन जरूर कराएं।