उत्तराखंड

Big breking : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुरोला प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

प्रधानाचार्य और संगठन पर लगाया अनसुनी का आरोप

Purola। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुरोला प्रबंध समिति ने प्रधानाचार्य पर आय–व्यय में अनिमितता और विद्या भारती के अधिकारियों का प्रधानाचार्य के गलत कामों को संरक्षण देने पर खिन्न होकर समिति के पदाधिकारियों ने विद्या भारती के संगठन मंत्री को सामूहिक इस्तीफा सौंपा है।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुरोला के प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने अपने पदों से सामूहिक त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि विद्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा आचार्यों का उत्पीड़न, आय–व्यय में अनिमितता और प्रबंध समिति के सुझाव को दरकिनार कर अपनी मनमानी चलाई जा रही है। जिसको देखते सभी पदाधिकारियों ने पदों से सामूहिक त्यागपत्र विद्या भारती के संगठन मंत्री को सौंप दिया है। वहीं अभिभावकों का कहना है कि विगत चार-पांच वर्षों से विद्यालय के हाईस्कूल एवं इंटर के रिजल्ट का ग्राफ लगातार गिरता चला जा रहा है और शिक्षा की गुणवत्ता पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा इसको लेकर कई बार प्रधानाचार्य और विद्यालय प्रबंध समिति से बात की गई है। लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है। वहीं विद्यालय के प्रबंध समिति द्वारा बताया गया कि इसी बात को लेकर कई बार वह विद्या भारती के पदाधिकारियों को अवगत भी करवा चुके हैं बावजूद इस मामले का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। उल्टा प्रधानाचार्य के गलत कामों को सह दी जा रही है। जिससे हताश होकर अपने पदों से सामूहिक त्यागपत्र दे रहे हैं।

कुछ लोगों के हित पूरे नहीं हो पा रहे हैं। जिस कारण मुझ पर ऐसे संगीन आरोप लगाए जा रहे हैं। –अनुसूया प्रसाद जखमोला, प्रधानाचार्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button