Purola (उत्तरकाशी)। विकासखंड पुरोला के चंदेली गांव के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कार में एक बच्चे सहित 3 लोग सवार थे। तीनों गंभीर घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को खेतों से निकालकर उपचार हेतु सीएचसी पुरोला ले गए जहां डाक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
थानाध्यक्ष कोमल सिंह रावत ने बताया कि पुरोला से नौगांव जा रही स्विफ्ट डिजायर (uk 10 9402) चंदेली के पास अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। कार में 3 वर्षीय शिशु सहित दंपति सवार था। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने सूचना पर मौके पर जाकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खेतों से निकालकर सड़क पर पहुंचाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
घायलों के नाम
- वीरपाल चौहान (36) पुत्र कुंदन सिंह ग्राम मैराणा।
- बलवंती (29) पत्नी वीरपाल चौहान मैराणा।
- ओजस (3) वर्ष पुत्र वीरपाल चौहान मैराणा।