Purola (उत्तरकाशी)। मोरी पुलिस द्वारा सांकरी से गिरफ्तार युवक से भाषायी एक्सपर्ट टीम ने घंटों पूछताछ की लेकिन वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ है। जिसके बाद पुलिस ने मोरी थाने में बिना वीजा/पासपोर्ट के भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश करने की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। विदेशी नागरिक को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उसके बाद जेल भेज दिया जायेगा।
गत दिवस मोरी पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर सांकरी में घूम रहे एक बांग्लादेशी युवक को सांकरी से हिरासत में लिया था। संदिग्ध युवक बिना वीजा/पासपोर्ट के बांग्लादेश से सांकरी पहुंच गया। युवक मानसिक रूप से दिवालिया बताया जा रहा है। संदिग्ध बांग्लादेशी कब और कैसे सांकरी पहुंचा इसको लेकर स्थानीय सुरक्षा एजेंसियो में हड़कंप है। संदिग्ध युवक की पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर जेब से मिले पहचान पत्र से मोहम्मद तारिक (21) पुत्र रिझाउल निवासी कोशेर ढाका बांग्लादेश के रूप में हुई।
इंटेलिजेंस के भाषाई एक्सपर्ट द्वारा घंटो पूछताछ करने के बाद भी संदिग्ध युवक बांग्लादेश ढाका स्थित अपने घर के पते के अतिरिक्त कुछ भी बताने में असमर्थ है। युवक के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है। –मोहन सिंह कठैत, थानाध्यक्ष मोरी।