Purola (उत्तरकाशी)। नगर पंचायत के वार्ड–7 नागराज मन्दिर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मकान में मिले युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नौगांव भेज दिया है। साथ ही फोरेंसिक टीम ने मृतक के कमरे का निरीक्षण कर सैंपल जुटाए हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।
गत दिवस पुरोला नगर पंचायत के वार्ड–7 नागराज मंदिर के पास एक युवक अपने मकान में मृत पाया गया था। मृतक युवक प्रकाश सिंह चौहान (44) मोरी विकासखण्ड के सल्ला गांव निवासी है। युवक पुरोला में लगभग दस साल से लाल धान खरीद कर हिमाचल में बेचने का कार्य करता था। युवक के कमरे से जब बदबू आने लगी। तो स्थानीय लोगों ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया और पीएम करवाने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नौगांव ले गई है।
शव करीब 5,6 दिन पुराना है। शव से बदबू आ रही थी। मृतक के मोबाइल की सीडीआर निकाल दी गई है। देहरादून से एफएसएल की टीम भी बुलाई गई थी, टीम द्वारा कमरे की जांच कर सैंपल जुटाए गए है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। – कोमल सिंह रावत, थानाध्यक्ष पुरोला।