उत्तराखंडपर्यटनराजनीति

Big breking : जी–20 देशों की मेजबानी करेगी योग नगरी (ऋषिकेश) होंगे दो प्रोग्राम

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने जताया पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम धामी का आभार

Dehradun। विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग नगरी के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुका ऋषिकेश अब जी-20 देशों की मेजबानी के साथ एक बार फिर विश्व के नक्शे में चमकेगा। आपको बताते चलें कि “ग्रुप ऑफ 20” देशों के दो आयोजनों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है दोनों आयोजन मई और जून (2023) में ऋषिकेश में होंगे। जिसमें 20 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।

ऋषिकेश विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद्र अग्रवाल ने G–20 की मेजबानी के लिए ऋषिकेश के चयन के लिय पीएम नरेन्द्र मोदी सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही G–20 की मेजबानी भारत को मिली है। साथ ही उत्तराखंड के विकास के प्रति उनके लगाव के कारण ही ऋषिकेश को भी मेजबानी करने का मौका मिला है। कहा कि इससे देश में खासकर उत्तराखंड को लेकर विश्वभर से आए लोगों को विकास के रूप यहां संभावनाएं देखने को मिलेगी। साथ ही पर्यावरण, हिमालय सहित बायोडायवर्सिटी के अध्यन से विश्व को अध्ययन का मौका मिलेगा।

क्या है G–20 ?

G–20 19 देशों के साथ एक यूरोपियन यूनियन का समूह है। इन समूह में वो देश शामिल हैं, जो अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में टॉप पर हैं। हर साल इन देशों का एक सम्मेलन या समिट होती है, जिसमें विश्व के मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देशों के मुखिया, वित्त मंत्री शामिल होते हैं। इसमें मंत्री स्तर की बैठकों में गर्वनर, मंत्री हिस्सा लेते हैं।

ये हैं शामिल

फ्रांस,  इंडोनेशिया, इटली, कोरिया, जर्मनी, इंडिया, मेक्सिको, ऑस्‍ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, रुस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, तुर्की, युनाइटेड किंगडम, जापान, अमेरिका और यूरोपीय यूनिय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button