Purola (उत्तरकाशी)। “उत्तराखंड मुक्त विवि” अध्ययन केंद्र पुरोला में आज बीए प्रथम वर्ष के प्रवेशार्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्राध्यापकों द्वारा छात्र–छात्राओं को अपना परिचय देते संबंधित विषयों पर परामर्श प्रदान किया गया है। साथ ही प्रवेशार्थियों के समस्त प्रमाण पत्रों की जांच की गई।“उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय” अध्ययन केंद्र बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में आज “उत्तराखंड मुक्त विवि” के बीए प्रथम वर्ष के प्रवेशार्थियों के लिए परामर्श एवं प्रमाण-पत्र जांच को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रवेशार्थियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में प्राध्यापक शिक्षाशास्त्र असिस्टेंट प्रोफेसर गौहर फातिमा, हिंदी शीशपाल सिंह चौहान, गणित दीपक सिंह, राजनीति विज्ञान विनोद कुमार, रसायन विज्ञान असिस्टेंट भूपाल सिंह कार्की, हिन्दी नरेश लाल, अंग्रेजी राजीव नौटियाल, कनिष्ठ लिपिक कुंदन सिंह रावत आदि ने नव प्रवेशार्थियों को परामर्श दिया।
इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास तथा समन्वयक कृष्णदेव रतूड़ी ने प्रवेशार्थियों को संसाधनों के पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ गणेश प्रसाद रतूड़ी ने प्रवेशार्थियों का स्वागत किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र तथा सह समन्वयक राजेंद्र लाल आर्य ने किया। कार्यशाला के दूसरे सत्र में प्रवेशार्थियों के सभी प्रमाणपत्रों की जांच की गई है।