अपराध

Big breking : मूसलाधार बारिश से पुरोला और नौगांव में भारी तबाही, लोगों में दहशत

पुरोला कुमोला खड्ड में पीएनबी एटीएम सहित 10 दुकानें समाई और कई घरों में पानी घुसा, नौगांव में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सहित कई घरों में घुसा मलबा

Naugaon(उत्तरकाशी)। यमुनाघाटी में रातभर हुई मूसलाधार बारिश से नदी–नाले उफान पर हैं। जिससे पुरोला कुमोला रोड पर स्तिथ पीएनबी एटीएम सहित 10 दुकानें बह गई है। कई घरों में पानी और मलबा घुस गया है। वहीं नगर पंचायत नौगांव में चौकी के पास में बहने वाले देवलसारी खड्ड से पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस सहित कई घरों में मलबा घुस गया है। कई लोगों के खेत बह गए है। लोगों ने पूरी रात भय के साए में काटी है। किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है। एसडीएम पुरोला/बड़कोट शालिनी नेगी नुकसान का जायजा लेने क्षेत्र में गई है।

नगर पंचायत नौगांव में देवलसारी गदेरे के उफनाने से नेशनल हाइवे पर भारी मलवा आया है। जिससे वाहनों की आवाजाही बंद है। दोनों तरफ लंबा जाम लगा है। प्रशासन और स्थानीय पुलिस एनएच को खोलने के लिए मौके पर मौजूद है। वहीं धारी खड्ड में ठेकेदार की लापरवाही से दिनेश की दुकानों और खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। नौगांव–पुरोला मार्ग पर चट्टान गिरने से आवाजाही बंद हो गई है।

नगर पंचायत पुरोला में बहने वाले कुमोला खड्ड के उफनाने से पीएनबी के एटीएम सहित करीब 10 दुकानें बह गई। एटीएम में 24 लाख रूपये का कैश बताया जा रहा है। वहीं वार्ड नंबर चार और वार्ड नंबर दो में कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। लोगों ने पूरी रात भय के साए में काटी है। भारी बरसात के बाद नौगांव–पुरोला मोटर मार्ग पर गोलना डंगार के पास चट्टान गिरने से आवाजाही बंद हो गई है। जिसे लोक निर्माण विभाग पुरोला के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन से बोल्डर हटा कर दोपहर 12 बजे वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है।

नौगांव विकासखंड की 12 सड़कें बंद : नौगांव विकासखंड में भारी बरसात से नौगांव-स्वेरी मोटर मार्ग तीन जगह से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसको सही करने में कम से कम 3 से 4 दिन का समय लग सकता। सड़क बंद होने से स्वेरी फल पट्टी के काश्तकारों को अपनी तोड़ी गई सेब के फसल की चिंता सताने लगी है।

नौगांव-स्वेरी, धारी-कफनौल, नौगांव-पोंटी-राजगढ़ी और छमरोटा मोटर मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है। जिसको सही करने में 3 से 4 दिन लग सकते हैं। अन्य मार्ग आज शाम या कल तक सुचारू कर दिए जाएंगे। –मनोहर सिंह बिष्ट, ईई लोनिवि बड़कोट।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!