बिग ब्रेकिंग : अवैध रूप से संचालित कैसिनो में छापेमारी, 25 लोग धरे, एक फरार ,,,, देखें वीडियो
एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
देहरादून। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने सहसपुर में आज अवैध रूप से संचालित कैसिनो में जुआ खेल खेलने के आरोप में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार आज स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और सहसपुर थाना पुलिस द्वारा होरावाला स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, हरिद्वार और देहरादून आदि विभिन्न स्थानों से आए 25 लोग कैसिनो कॉइन और ताश से जुआ खेलते पकड़े गए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पार्टी पारस गुलाटी और कपिल अरोड़ा नाम के व्यक्तियों द्वारा कराई जा रही है। जिसमें पारस गुलाटी (24) पुत्र सतीश गुलाटी निवासी घास मंडी ज्वालापुर हरिद्वार और अन्य 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और कपिल अरोड़ा मौके से फरार हो गया। टीम ने उनके पास से एक लाख 22 हजार रुपए की नगदी, 60 गड्डी ताश और 2300 कैसिनो कॉइन बरामद किए हैं।
आरोपी से पूछताछ की गई है। आरोपियों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया है। –अजय सिंह, एसएसपी एसटीएफ