Ukpsc में तैनात अनुभाग अधिकारी ने पत्नी के साथ मिलकर कराया पेपर लीक
Dehradun। उत्तराखंड लोक सेवा चयन आयोग (Ukpsc) द्वारा बीते 8 जनवरी को आयोजित की गई लेखपाल परीक्षा के पेपर लीक की शिकायत पर एसटीएफ ने 04 लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों के खिलाफ हरिद्वार कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना जारी है।
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते बताया कि यूकेपीएससी द्वारा 8 जनवरी (2023) को आयोजित लेखपाल/पटवारी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की शिकायत मिली थी। जिसकी विवेचना के दौरान आयोग में तैनात कर्मचारियों की संलिप्तता मिली है। जिसके बाद आज 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ हरिद्वार कनखल थाने में केस दर्ज किया गया है। कहा यूकेपीएससी के सेक्शन ऑफिसर चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी के माध्यम से पेपर लीक कराया था और बाद में इसे मोटी रकम लेकर बेचा गया। एसटीएफ की विवेचना के दौरान अबतक लगभग 35 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र प्राप्त होना प्रकाश में आया है विवेचना जारी है। पकड़े गए आरोपी आयोग के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के पास से प्रश्नपत्र की प्रतियां, और पेपर बेचकर कमाए गए 22 लाख 50 हजार बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- संजीव चतुर्वेदी अनुभाग अधिकारी अतीगोपन अनुभाग–3 राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड, जनपद हरिद्वार।
- राजपाल पुत्र फूल सिंह निवासी कुलचंद्रपुर थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर (यूपी) हाल निवास पथरी हरिद्वार।
- संजीव कुमार निवासी रकुल चंद्रपुर थाना गागलहेड़ी (यूपी) हाल निवासी ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।
- राजकुमार पुत्र सग्गून सिंह निवासी ग्राम सेठपुर, लक्सर जनपद हरिद्वार।