लक्सर /रुड़की haridwar।प्रदेश में 8 जनवरी को आयोजित लेखपाल/पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में आयोग द्वारा कनखल थाने में मामला दर्ज किया गया जिस पर देहरादून एसटीएफ टीम ने लक्सर के सेठपुर गांव सहित अन्य स्थानों में छापेमारी कर चार आरोपीयों को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा टीम ने हरिद्वार से कई अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
8 जनवरी को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश में लेखपाल/पटवारी भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन परीक्षा के एक दिन पहले ही इसका प्रश्नपत्र लीक हो गया था।जांच के बाद एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पंत, निरीक्षक प्रदीप राणा, यशपाल सिंह बिष्ट, एसआई उमेश कुमार, नरोत्तम बिष्ट, धर्मेंद्र रौतेला, यादवेंद्र बाजवा, दिलबर सिंह नेगी और सिपाही कादर खान की टीम ने गुरुवार को लक्सर के सेठपुर गांव पहुंची और पेपर लीक करने वाले गिरोह में शामिल रहे गांव के रामकुमार पुत्र कुंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा एसटीएफ टीम ने हरिद्वार जिले में और कई जगहों से भी पेपर लीक मामले के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने एसटीएफ टीम द्वारा सेठ पुर गांव में छापेमारी कर आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
एसटीएफ ने इन चार लोगों को लिया हिरासत में
1 राजकुमार पुत्र शुगन निवासी सेठपुर गांव लक्सर
2 संजीव चतुर्वेदी अनुभाग अधिकारी अति गोपन अनुभाग 3 राज्य लोक सेवा आयोग निवासी हरिद्वार
3 राजपाल पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह निवासी कूल चंद्रपुर थाना गागलहेड़ी ज्वालापुर
4 संजीव कुमार पुत्र मांगेराम निवासी कुलचंद पुर थाना गागलहेड़ी ज्वालापुर
वहीं पुरोला अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज दुकाना के कक्ष संख्या 5 में भी एक परीक्षार्थी जसपाल पवार ने पेपर की सील फटी होने का आरोप सोशल मीडिया पर डाला है जिस पर कक्ष प्रभारी ने कहा कि ऐसा कोई भी मामला नहीं हुआ इसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।