Mori (उत्तरकाशी)। विकासखंड मोरी (सांकरी) में संदिग्ध विदेशी नागरिक के मिलने से हड़कंप मचा है। पुलिस ने सांकरी से एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध मोरी थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने आज मोरी पुलिस को सांकरी में संदिग्ध विदेशी युवक के घूमने की सूचना दी। सूचना पर सांकरी पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेने के बाद मोरी ले आई। आरोपी युवक बांग्लादेशी है, युवक के पास न वीजा है, न पासपोर्ट। सांकरी में संदिग्ध युवक मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा है।
युवक की तलाशी लेने पर उसके पास न पासपोर्ट न वीजा मिला, उसकी जेब में एक पहचान पत्र मिला, जिसमें युवक की पहचान मोहम्मद तारिक पुत्र रिझाउल निवासी कोशेर बांग्लादेश ढाका के रूप में हुई है। संदिग्ध बिना वीजा व पासपोर्ट के कैसे सांकरी पहुंचा। इसकी जांच की जा रही है। युवक की भाषा समझ नहीं आ रही है। युवक से पूछताछ के लिए भाषा एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया है। मोहन कठैत, थानाध्यक्ष मोरी।